भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को भी जोरदार हंगामा हुआ और उसके बाद ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि अध्यक्ष निष्पक्ष रुप से सदन नहीं चला रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियम 145 तथा संविधान के अनुच्छेद 179 ‘ग’ के तहत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संकल्प की सूचना प्रमुख सचिव विधानसभा को दी है। इसके तहत आरोप लगाए हैं कि मंगलवार को विपक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा के मामले में स्थगन ग्राह्य करने की सूचना दी थी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष शर्मा ने खारिज कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक डॉ गोविंद सिंह, विधानसभा में प्रमुख सचेतक राम निवास रावत ने पेश किया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के मुताबिक अध्यक्ष ने जिन तथ्यों को आधार बनाकर सूचना को खारिज किया है वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पश्नकाल के दौरान पूर्व में भी अति महत्वपूर्ण विषयों पर स्थगन प्रस्ताव ग्राह्य किये जा चुके हैं, ऐसे में अध्यक्ष का यूं स्थगन सूचना को खारिज करना सही नहीं है। इसके साथ ही विपक्ष ने स्पीकर पर सदन का संचालन निष्पक्षता से नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि वे सरकार के दबाव में कार्य कर रहे हैं।