मुंबई,फिल्म अक्टूबर के निर्देशक शूजित सरकार ने खुलासा किया कि ‘अक्टूबर’ के लिए वरुण धवन उनकी पहली पसंद नहीं थे। वह तो फिल्म में मेन लीड के लिए देश भर में ऑडिशन करवा रहे थे।यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शूजित बताते हैं, ‘मैंने फिल्म के निर्माता रॉनी और राइटर जूही के साथ तय किया था कि हम फिल्म के लीड रोल के लिए नए चेहरों की तलाश करेंगे। हमने तो वरुण वाले रोल के लिए पूरे देश में ऑडिशन भी किया था। वह तो अचानक वरुण का फोन आया और उन्होंने कहा मिलना है, मुलाकात हुई तो वह मुझे अक्टूबर के मुख्य किरदार के लिए परफेक्ट लगे और हमने उन्हें साइन कर लिया।’ फिल्म बनाते समय कड़ी मेहनत की बात पर शूजित कहते हैं, ‘मैं आपको एक सच बात बताऊं कि हम जब फिल्म बनाते हैं तो हम किसी भी तरह की कड़ी मेहनत नहीं करते है। सच में हम शूटिंग के समय मजे लेते हैं, इतना मजा करते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। कोई हार्ड वर्क नहीं होता फिल्म बनाने में… क्योंकि फिल्म दिल से निकली बात की तरह होती है।’ वरुण बॉलिवुड के सबसे सफल युवा अभिनेता बन चुके हैं। शूजित सरकार निर्देशित फिल्म अक्टूबर में वह एक अलग अंदाज में नजर आएंगे, फिल्म में उनके साथ बनीता संधू नजर आएंगी।