बाराबंकी,थाना सतरिख अन्तर्गत आज दोपहर आग की चपेट में पूरा गांव आ गया। जिसमें 64 घर जलकर राख हो गये। जबकि इस भीषण अग्निकाण्ड में दो जनवरों की जलकर मौत हो गयी। वहीं लाखो रुपये की गृहस्थी भी नष्ट हो गयी। अग्निकाण्ड की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह व अन्य राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारो को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन मिला है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 12 बजे थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम होलियामऊ मजरे तीरगांव में अचानक आग लग गयी। चल रही तेज हवाओं के कारण पल भर में ही पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। देखते देखते गांव में हाहाकार मच गया। हर तरफ ग्रामवासी अपनी जान पर खेलकर घर का सामान बचाने का प्रयास किया। जब ग्रामीणों ने इस अग्निकाण्ड की सूचना सतरिख थाना प्रभारी को दी तो सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज सुशील प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, लेखपाल सुनील कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिये कई घण्टो तक जूझना पड़ा। आग किस घर से लगी इस बात की जानकारी किसी भी ग्रामवासी को नही है। अग्निकाण्ड में कुल 64 घर जलकर राख हो गये और सभी लोगों का गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया। सभी ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। वैसे इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह का कहना है कि अग्नि पीड़ितो को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दी जायेगी।(शमीम