मुंबई,बालीवुड के नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ को अपने बालों से बेहद प्यार है। जब बागी 2 के लिए बाल काटे तो वे रुआसे हो गए थे। फिल्म हीरोपंती से बॉलिवुड डेब्यू किया तो उनके बाल लंबे ही थे। इसके बाद से वह अपनी इस ट्रेडमार्क हेयरस्टाइल के साथ ही दिखाई दिए हैं, लेकिन अब आप उन्हें नए लुक में देख सकेंगे। अपकमिंग फिल्म बागी 2 के लिए उन्हें अपने बाल छोटे करवाने पड़े हैं। फिल्म की मेकिंग के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टाइगर के बाल काटे जा रहे हैं और उसके बाद दिशा पाटनी उनके लुक की तारीफ भी करती हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि टाइगर अपने बाल नहीं कटवाना चाहते थे पर उन्होंने बताया कि वह अपने बॉसेज की बात को भी नहीं टाल सकते थे। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा भी है कि अपने बाल कटवाते वक्त मैं काफी दुखी था। वीडियो में वह काफी घबराए दिख रहे हैं लेकिन बाद में उन्हें भी अपना लुक पसंद आ रहा है।