मुंबई,आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए बुलगारिया में हैं। वह एक सीन शूट करने के दौरान घायल हो गईं। आलिया फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए घुड़सवारी सीख रहीं हैं। एक एक्शन सीन को शूट करने के दौरान सड़क जाम हो गई और आलिया को कंधे पर चोट आ गई। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। आलिया ने बताया कि शूटिंग शेड्यूल काफी थका देने वाला है। हम लगातार शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में चोट लगने के बावजूद हम अपने घर मुंबई वापस नहीं आ सकते। पिछले दिनों व्यस्त शेड्यूल के कारण आलिया बर्थडे के लिए भी घर नहीं आ सकीं और उन्होंने अपना बर्थडे ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर ही मनाया था। फिल्म की टीम ने सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम किया था। इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत टीम के बाकी लोग मौजूद थे। अपनी बेहतरीन अदाकारी और हार्डवर्क की वजह से आलिया ने कम उम्र में ही काफी सफलता हासिल कर ली है।