अब इन्दौर में आईपीएल के चार मुकाबले होंगे,बीसीसीआई ने किंग्स इलेवन पंजाब की अपील मानी, शेड्यूल में बदलाव

मोहाली/इन्दौर,आईपीएल 2018 के घरेलू मुकाबलों को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब ने कुछ बदलाव किये हैं। बीसीसआई ने पीसीए की वह अपील मान ली है जिसमें उसने दो मैचों को मोहली की जगह कहीं ओर कराने की मांग की थी। आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने किंग्स इलेवन पंजाब के शुरुआती तीन मैच मोहाली में और शेष चार मैच इन्दौर में करवाने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन पंजाब अपने शुरूआती तीन मुकाबले आईबी बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेलेगी। 8 अप्रैल को दिल्ली के फ‍िरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाला मुकाबला अब 23 अप्रैल को मोहाली में खेला जायेगा। इसके अलावा शेष चारों मुकाबले इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसके पहले शुरूआती मैच इन्दौर में खेले जाने थे। किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन के अनुसार पंजाब की टीम के 15, 19 और 23 अप्रैल के मैच इन्दौर की जगह मोहाली में होंगे। वहीं इन्दौर में अब तीन की जगह चार मैच खेले जायेंगे, जो 4, 6, 12 और 14 मई को होंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली में होने वाले मैचों में किंग्स इलेवन का सामना चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली जैसी टीमों से होगा। क्रिस गेल, युवराज सिंह और आरोन फिंच के लिए घरेलू परिस्थितियां आदर्श रहेंगी। इन्दौरी दर्शक अब तीन की बजाय चार मैचों के गवाह होंगे। इस दौरान पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमों से होगा। मेनन के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब ने www.insider.in पर एक साइन अप अभियान भी शुरू किया है, जहां पंजीकृत उपयोगकर्ता लाइव होने से एक घंटे पहले टिकट खरीदते हैं।:: पीसीए पत्र लिखकर की थी अपील :: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) आईपीएल के मैचों के शेड्यूल में कुछ बदलाव चाहता था। इन बदलावों के लिए उसने बीसीसीआई को पत्र भी लिखा था। पीसीए ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह 12 और 14 मई को होने वाले आईपीएल के दो मैचों को मोहाली में न करवाकर कहीं और आयोजित करने की अनुमति दे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे में 12 से 31 मई तक मरम्मत के कार्य की वजह से बंद रहने वाला है। इस कारण टीम और फैंस को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। उस वजह से वह चाहते हैं कि मैच कहीं और किए जा सके। इन बदलावों को फैंस को जरूर राहत मिली होगी। वहीं इंदौर के लिए भी यह खुश खबरी होगी क्योंकि अब उसे तीन की जगह चार मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा।

:: किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदानों पर होने वाले मुकाबले इस प्रकार है :-

तारिख         विपक्षी टीम                          स्थान                                              समय

8 अप्रैल  दिल्ली डेयरडेविल्स  आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली                   शाम 4 बजे

15 अप्रैल  चेन्नई सुपरकिंग्स               आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली         शाम 8 बजे

19 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद     आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली            शाम 8 बजे

4 मई     मुंबई इंडियंस           होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर                   शाम 8 बजे

6 मई   राजस्थान रॉयल्स           होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर                शाम 8 बजे

12 मई कोलकाता नाइटराइडर्स होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर                शाम 4 बजे

14 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर    होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर               शाम 8 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *