मंत्री रामपाल सिंह को लेकर विधानसभा में भारी हंगामा,स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किये जाने से भड़का विपक्ष

भोपाल, मध्यप्रदेश के मंत्री रामपाल सिंह की बहू द्वारा आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को इस मुद्दे पर विधानसभा सत्र नहीं चल पाया। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सदन में स्थगन प्रस्ताव की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंच गए और व्यवधान पैदा किया। व्यवधान पर सत्तापक्ष के विधायकों की विपक्षी सदस्यों ने नोंक-झोंक हुई। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अभी प्रश्नकाल होना चाहिए।
हमने हेमंत कटारे का मुद्दा नहीं उठाया
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में हंगामे के बीच कहा कि यह हल्ला कांग्रेस की अंतर्कलह का नतीजा बताया। मिश्रा ने कहा हमने हेमंत कटारे का मामला तो नहीं उठाया, जनता का पैसा कांग्रेस की वजह से बर्बाद हो रहा है, अगर कांग्रेस साथ देगी तो सदन चल पाएगा, सदन में आज कई जरूरी चर्चाएं नहीं हो सकीं, सबूत हैं तो पेश करें। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार सहित कई मामले दर्ज किये गये हैं और कटारे गायब हैं, हालाकि उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है।
गृहमंत्री ने किया रामपाल का बचाव
हंगामे के बीच गृहमंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रामपाल का बचाव करते हुए कहा कि अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने तक किसी पर आरोप नहीं लगा सकते। इसके बाद भी विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया।
व्यवधान को देखते हुए अक्ष्यक्ष सीताशरण शर्मा ने दो बार 10-10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की। इसे पश्चात 30 मिनिट के लिए कार्यवाही स्थगित की। चौथी बार जैसे ही कार्यवाही प्रारंभ हुई कांग्रेसी सदस्य पुन: गर्भगृह में पहुंचकर स्थगन पर चर्चा की मांग करने लगे। सदन की कार्यवाही जारी रहते देख विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया।
कांग्रेस ने बनाई रणनीति
राजनीतिक सूत्रों का कहना है हिक कांग्रेस ने पहले से ही मंत्री रामपाल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना चुकी थी, इसलिए मंगलवार को इतना हंमामा मचाया।
क्यों घिरे हैं रामपाल सिंह
पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति ने तीन दिन पहले रायसेन जिले के उदयपुरा में आत्महत्या कर ली। प्रीति ने रामपाल के बेटे के साथ भोपाल के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिछले कुछ दिन पहले ही रामपाल ने अपने बेटे की शादी अन्य जगह तय कर दी। प्रीति इसी से दुखी थी और उसने आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *