नई दिल्ली,पंजाब नेशनल बैंक में हुए 12 हजार 700 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने एक बार फिर सीबीआई को पत्र भेजकर जांच में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। मेहुल ने सीबीआई के नोटिस के जवाब में लिखा है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने उनसे संपर्क नहीं किया और उनका पासपोर्ट भी निलंबित है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के प्रति उनके मन में सम्मान है। इसी के चलते पहले भी सीबीआई के नोटिसों का जवाब दिया है। नीरव मोदी, उनके मामा मेहुल चौकसी और उनसे जुड़ी कंपनियों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उसका कारोबार अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया और भारत सहित कई देशों में फैला है। उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी और सप्लाइ चेन में दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है। अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 10 करोड़ डालर की आस्तियों व कर्ज का जिक्र किया है।