मेड्रिड। इंडियन वेल्स में जीत के साथ ही अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो दो पायदान के लाभ के साथ ही एटीपी टेनिस रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं स्विट्जरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर शीर्ष पर बने हुए हैं। पोट्रो ने फेडरर को फाइनल में 6-4, 6-7 (8), 7-6 (2) से मात देकर पहली बार इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया। फेडरर ने 29 अक्टूबर 2012 के बाद पहली बार अपना पहला स्थान कायम रखा था। उन्होंने पिछले महीने स्पेन के राफेल नडाल को रोटरडैम ओपन के फाइनल में शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया था। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन एक स्थान की छलांग के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं फ्रांस के लुकास पाउइले दो स्थानों के लाभ के साथ पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचे हैं।