मुंबई,हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या आज बेहिसाब है। उनका देशी डांस देश-विदेश में लोकप्रिय है। बिग बॉस से बाहर आते ही सपना ने कुछ फिल्में साइन कीं है और डांस शो भी कर रही हैं। हाल ही में सपना ने एक शो में इंग्लिश-हिंदी मिक्स गाने पर ठुमके लगाए। उनके वेस्टर्न मूव्स देख कर उनके प्रशंसक हैरान रह गए।
उनका नृत्य चल ही रहा था कि एक दर्शक ने नाचना शुरू कर दिया। दर्शक का नृत्य देख कर तो सपना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। वह इतना जम कर नाच रहा था कि सपना ने उसके सामने हाथ जोड़ लिए। सपना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना बहुत जल्द अभय देओल के साथ एक फिल्म में आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम ‘नानू की जानू’ है। यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म को फराज हैदर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में सपना का डांस था, जिसे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘दबंग 3’ में भी सपना का आइटम सांग हो सकता है। सपना के पास फिलहाल फिल्मों के कई ऑफर हैं।