लखनऊ,उप्र सरकार ने गोरखपुर के एसएसपी समेत 43 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिये। इसमें इटावा, गाजियाबाद, शामली, प्रतापगढ़, गोंडा, बिजनौर, मथुरा, बलिया, ललितपुर, झांसी, कन्नौज, बस्ती, नोएडा, बदायूं, मुरादाबाद सहित 22 कप्तान शामिल हैं। अवकाश पर चल रहीं आईजी कार्मिक पद्मजा चैहान को आईजी उप्र पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पीएसी के सेनानायक रहे शलभ माथुर को गोरखपुर में एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानांतरण के क्रम में लव कुमार को डीआईजी नोएडा से कारागार प्रशासन, चंद्र प्रकाश को डीआईजी बदायूं से पीटीएस उन्नाव, प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी मुरादाबाद से कारागार प्रशासन, वैभव कृष्ण को एसएसपी इटावा से एसएसपी गाजियाबाद, एचएन सिंह को एसएसपी गाजियाबाद से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, डा. अजय पाल को एसपी शामली से एसएसपी नोएडा, देवरंजन वर्मा को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना फैजाबाद से एसपी शामली, संतोष कुमार को सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से एसपी प्रतापगढ़, शगुन गौतम को एसपी प्रतापगढ़ से एसपी उप्र पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अशोक कुमार एपी पीटीएस मेरठ से एसएसपी बदायूं, लल्लन सिंह को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ से एसपी गोंडा, उमेश कुमार सिंह को एसपी गोंडा से एसपी बिजनौर, प्रभाकर चैधरी को एसपी बिजनौर से एसएसपी मथुरा बनाया गया है।
इसी क्रम में स्वपनिल ममगई को एसएसपी मथुरा से सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, राहुल राज को एसपी अपराध डीजीपी कार्यालय से एसपी बलिया, अनिल कुमार को एसपी बलिया से सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ, सलमान ताज को एसपी ललितपुर से एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ, डा. ओपी सिंह को एसपी रेलवे झांसी से एसपी ललितपुर, शलभ माथुर को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से एसएसपी गोरखपुर, सत्याथ अनिरूद्ध पंकज को एसएसपी गोरखपुर से एसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, जेके शुक्ला को एसएसपी झांसी से एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा सुरक्षा मुख्यालय, राठौर किरीट कुमार को एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ से एसपी कन्नौज, हरीश चंद्र को एसपी कन्नौज से एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना फैजाबाद, नागेश्वर सिंह को एसपी एसआईटी लखनऊ से एसपी औरैया, संजीव त्यागी को एसपी औरैया से सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार त्रिपाठी को एसपी सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ से एसएसपी इटावा, दिलीप कुमार को एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ से एसपी बस्ती, संकल्प वर्मा को एसपी बस्ती से एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ, जे. रविंद्र गौड़ को सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से एसएसपी मुरादाबाद होंगे।
वहीं अनिल कुमार सिंह को एसपी बाराबंकी से एसपी एससीआरबी लखनऊ, वीपी श्रीवास्तव को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ से एसपी बाराबंकी, रोहन पी. कनय को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी से एसपी देवरिया, हेमराज मीणा को एसपी संतकबीरनगर से सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, अशोक कुमार पांडेय को सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर से एसपी कुशीनगर, यमुना प्रसाद को एसपी कुशीनगर से एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय, शैलेश कुमार पांडेय को एसपी सुरक्षा लखनऊ से एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर को एसपी देवरिया से एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, विनोद कुमार सिंह को एसपी एसडीआरएफ लखनऊ से एसएसपी झांसी, मनोज कुमार झा को सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से एसपी चित्रकूट, प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी चित्रकूट से एसपी पीटीएस मुरादाबाद, सुश्री सुजाता सिंह को सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ से एसपी वूमन पावर लाइन 1090 और शिव शंकर सिंह को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से मुरादाबाद स्थित पीटीसी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।