भोपाल,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस की। सीएम ने भोपाल में छेड़छाड़ की घटना और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गुंडों और मनचलों पर सख्ती दिखना चाहिए, वरना अफसरों के तबादले कर दिए जाएंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने अफसरों से सख्त लहजे में कहा कि गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल सभी जगह पुलिस सक्रिय दिखनी चाहिये। मुझे एक्शन और सिर्फ परिणाम चाहिए। सात दिन में सुधार नही आया तो आईजी, डीआईजी, एसपी सबको हटा दूंगा। इसके साथ ही सीएम ने नाराजगी जताते हुए भी कहा कि मेरे कहने के बाद ही पुलिस क्यो सक्रिय होती है। , गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री नाराज चल रहे हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी सीएम ने सख्त तेवर दिखाए हैं और अधिकारियों से दो टूक कहा है कि मुझे सिर्फ और सिर्फ रिजल्ट चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सीएम ने सख्त चेतावनी भी दी है और व्यवस्थाओं में सात दिन में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया है। सीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अपराध करने वाले अपराधियों के साथ किसी तरह की रियायत नहीं बरती जाए। इस दौरान मंत्रालय के मुख्य सचिव बी.पी.सिंह और अपर मुख्य सचिवों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री 27 मार्च को फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग कानून व्यवस्था की समीक्षा करने की बात भी कही।