नई दिल्ली, नई दिल्ली में चल रहे कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन में रविवार को कांग्रेस ने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी के पुनर्गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया। पार्टी के 84वें महाधिवेशन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस कार्य समिति के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। राहुल गांधी को पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। आजाद ने कहा,अब तक हमारी यह परंपरा रही है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यह कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ देती है कि वह कांग्रेस कार्य समिति का गठन करें। सीब्ल्यूसी के गठन में क्षेत्रीय संतुलन सहित कई चीजों को देखना पड़ता है। उन्होंने कहा,कांग्रेस कार्य समिति के गठन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखते हैं। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया।आजाद ने कहा, मुझे यह बताकर खुशी हो रही है कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया है।’