पटना,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। या यूं कहें कि उन्हें हर बार कोई नया मौका मिल जाता है। जिसके बाद नीतिश और भाजपा पर हमला करते है। अब आरजेडी नेता ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें बीजेपी नेता गिरिराज सिंह अपने समर्थकों से डीएसपी के खिलाफ नारे लगाने के लिए कह रहे हैं। तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भीड़ को अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। वह भीड़ से डीएसपी के खिलाफ ‘डीएसपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने के लिए कह रहे हैं। जो विडियो तेजस्वी ने शेयर किया है उसमें गिरिराज पहले से नारे लगाते हुए समर्थकों से डीएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए कहते दिख रहे हैं। तेजस्वी ने ट्वीट में नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है,नीतीश कुमार गृह मंत्रालय संभालते हैं और गिरिराज सिंह लगातार बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जा रहे हैं। नीतीश बेबस हैं और बीजेपी पूरी तरह से बिहार को बर्बाद करना चाहती है।’गौरतलब है कि इससे पहले अररिया सीट पर आरजेडी के नेता सरफराज आलम की जीत के बाद गिरिराज ने विवादित बयान देते हुआ कहा था कि अब अररिया आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा। इस बात को लेकर बीजेपी और जेडीयू की आरजेडी ने कड़ी आलोचना की थी।