मुंबई,चांदनी की बेटी जाह्नवी जहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं,वहीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी को लेकर एक खबर आई हैं। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी को मॉडलिंग का काफी शौक है और वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। खबरों के अनुसार खुशी को इंटरनेशनल मॉडलिंग में काफी इंटरेस्ट है। खुशी इन दिनों अपनी पढ़ाई को लेकर व्यस्त हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मॉडलिंग में ट्रेनिंग लेने के लिए विदेश जा सकती हैं। बता दें, खुशी के लिए मॉडलिंग की दुनिया कोई नई नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार मॉडलिंग कर चुकी हैं। खुशी को सबसे ज्यादा सराहना तब मिली थी जब मां श्रीदेवी के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में वह लैक्मे फैशन वीक पहुंची थी।इस दौरान खुशी ने बेहद ही सिजलिंग स्लीवलेस गाउन कैरी किया था।