मोदी की किसानों से अपील,पराली न जलाएं,ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भेजी चादर

नई दिल्ली, महाराष्ट्र में हुए किसान आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुहराया है कि उनकी सरकार फसलों का एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) उनकी उत्पादन लागत से डेढ़ गुना देगी। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ यह सनुश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है कि किसानों को घोषित एमएसपी उपलब्ध हो। मोदी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं। किसान यूरिया की खपत कम करें और खाने के तेल का आयात कम करने के लिए तिलहन का उत्पादन बढ़ाएं। नई दिल्ली के कृषि उन्नति मेला को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ किसानों को मिले, इसके लिए हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एमएसपी के लिए जो लागत जोड़ी जाएगी, उसमें किसान और उसके परिवार के द्वारा किए गए श्रम का मूल्य भी जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि आय बढ़ाने के लिए किसान जो भी नए विकल्प अपना रहे हैं, उसके लिए उन्हें पैसे की कमी न हो। हमारा प्रयास है कि किसानों को लोन लेने में परेशानी न हो।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के जरिए हमारी सरकार खेत से लेकर बाजार तक पूरी सप्लाई चेन को मजबूत कर रही है, आधुनिक एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। छोटे किसानों को कॉपरेटिव सोसाइटियों से कर्ज लेने में दिक्कत आती है. इसके लिए देश की सारी प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसाइटियों के कंप्यूटरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। मोदी ने किसानों के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा, आज देश में 11 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड बांटे जा चुके हैं। इनसे मिल रही जानकारी के आधार पर जो किसान खेती कर रहे हैं, उनकी पैदावार बढ़ने के साथ-साथ खाद पर खर्च भी कम हो रहा है। मोदी ने कहा, इस मेले के माध्यम से मुझे न्यू इंडिया के दो प्रहरियों से एक साथ, एक समय पर बात करने का अवसर मिल रहा है। एक प्रहरी हमारे किसान, हमारे अन्नदाता हैं, जो देश का भरण-पोषण कर रहे हैं, दूसरे प्रहरी हमारे वैज्ञानिक बंधु हैं, जो नई-नई तकनीकें विकसित कर किसान का जीवन आसान कर रहे हैं।इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अजमेर शरीफ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाए जाने के लिए अल्पसंख्यक मामले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपा। प्रधानमंत्री ने उनके सालाना उर्स के मौके पर दुनिया भर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *