लंदन,ब्रिटिश अभिनेत्री मिशेल कॉलिंस (56) ने कहा कि उन्हें माइक डेविसन के साथ अपने संबंधों को लेकर ‘कूगर’ कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है। माइक डेविसन उनसे 22 साल छोटे हैं। और उन्हें ‘टॉयबॉय’ का टैग दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘माइक मुझसे 22 वर्ष छोटा है और मुझे एक शिकारी समझा जाता है। जबकि मुझे कूगर कहलाया जाना बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा इस पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। लोग उसे मेरा टॉयबॉय प्रेमी कहते हैं। वह लगभग 35 साल का है। एक दिन उसने मुझसे कहा, निश्चित रूप से मैं तुम्हारा टॉयबॉय नहीं हूं, क्या मैं हूं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब इस बात पर हंसती हूं, लेकिन इस पर खीझ होती है। और मुझे यह शब्द ‘कूगर’ पसंद नहीं है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। कूगर एक शिकारी होता है, जिसे युवा शिकार की तलाश होती है। मैं निश्चित रूप से ऐसी नहीं हूं।’’ कॉलिन्स ने उम्र में अंतर के संबंधों में दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुरुष महिला की तुलना में अधिक उम्र के होते हैं, तो कोई सवाल नहीं करता। फिर मेरे मामले में उम्र का फर्क है, तो इतना हो हल्ला क्यों मचाया जा रहा है।