मुंबई,करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद जेनिफर विंगेट ने अपनी रियल लाइफ में तो प्यार में धोखा खाया ही था, अब वह पर्दे पर भी प्यार में धोखा खाने वाली है। दरअसल जेनिफर अपने आने वाले शो ‘बेपनाह’ में अपने पति से तब धोखा खाएंगी। जब पति की मौत पर उन्हें पता चलेगा कि वह किसी के साथ भी रिश्ते में था। शादी के बाद एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और दिल टूटने के सवाल पर जेनिफर ने बताया कि कोई भी ऐसा जान-बूझकर नहीं करता, बस हालात ऐसे होते हैं कि लोग रिश्तों में एक दूसरे को धोखा दे देते हैं।
जेनिफर ने कहा कि ऐसे हालातों में बजाए सामने वाले को कोसने के खुद की गलती देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शो में अपने पति के धोखे के बाद मैंने यही सोचा कि मुझसे कहां पर गलती हुई और मेरे प्यार में कहां पर कमी आई, जो वह मेरे अलावा दूसरी औरत के साथ खुशियां ढूंढने लगा। बता दें कि जेनिफर विंगेट एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। इस बार वह सीरियल ‘बेपनाह’ में हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं। जेनिफर ने अपनी खूबसूरती का राज नींद को बताते हुए कहा कि वह कम से कम 10 घंटे की नींद लेती हैं। शूटिंग की वजह से बिजी शेड्यूल होने के बावजूद वह कोशिश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा नींद लें।