वैज्ञानिकों से बोले मोदी, जनता के फायदे के लिए करें शोध

इंफाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा कि वे आम लोगों के फायदे के लिए अनुसंधान करें। उन्होंने कहा कि आर एंड डी को राष्ट्र के विकास के लिए अनुसंधान के रूप में पुन: परिभाषित करने का यह श्रेष्ठ समय है। यहां 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध परंपरा रही है और खोज, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय से अपने अनुसंधान का विस्तार करने का अनुरोध किया और कहा, इस क्षेत्र में अग्रणी देशों के बीच अपने सही स्थान का फिर से दावा करने का यह सही समय है। मोदी ने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए अहम प्रोद्यौगिकियों को भविष्य में लागू करने के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रोद्यौगिकी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं बैंकिंग सेवा की नागरिकों तक ज्यादा पहुंच बढ़ाने में मदद देगी।

आज इसकी जरूरत है कि अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों को समाज तक पहुंचाया जाए। हमें संस्थान और प्रयोगशालाएं अपने बच्चों के लिए खोलने होंगे। मैं वैज्ञानिकों से अनुरोध करता हूं कि स्कूली बच्चों के साथ संवाद कायम करने के लिए वह कोई तंत्र विकसित करें। युवाओं में वैज्ञानिक चिंतन विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से व्यक्तिगत अनुरोध किया कि वह कक्षा नौंवी से 12वीं कक्षा के 100 छात्रों के साथ सालाना 100 घंटे बिताएं और उनके साथ विज्ञान और प्रोद्यौगिकी पर चर्चा करें। इस दौरान मोदी ने वहां पर एक रैली को भी संबोधित किया। इसमें भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम भी मौजूद रहीं। मोदी ने रैली में कहा कि मणिपुर की राज्य सरकार को एक साल पूरा हुआ है। हमारी सरकार यहां काफी अच्छा काम कर रही है। जब मैं पिछली बार यहां आया था, तो कहा था कि जो कांग्रेस सरकार 15 साल में नहीं कर पाई, वह हमारी सरकार 15 महीने में ही करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा है, बल्कि एक करियर के रूप में आगे बढ़ रहा है। केंद्र ने सरकार 500 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है। हमारी सरकार देश को स्पोर्टिंग सुपर पावर बनाने का काम कर रही है, इसलिए हमने खेलो इंडिया का आगाज़ किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। इससे पहले मोदी ने मणिपुर यूनिवर्सिटी में भारतीय विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *