इंदौर,पूर्व सीनियर आयकर आयुक्त के साथ जिला कोर्ट परिसर में मारपीट हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अहमदाबाद के पुष्कर टॉवर निवासी वीरेंद्र सिंह बांठिया परसों इंदोर की जिला कोर्ट में आए थे। उन्होंने हाईकोर्ट के पास की जगह को लेकर केस लगा रखा है। उनका आरोप है कि इंदर प्रजापत ने उस पर कब्जा कर रखा है। डेढ़ करोड़ रूपए किराया हो गया है जो अभी तक नहीं दिया गया है। कब्जा भी नहीं दिया जा रहा है। इस केस के सिलसिले में वो कोर्ट में तारीख पर आए थे। शाम साढ़े चार बजे पीछे के गेट की तरफ से जा रहे थे तभी दो लोग आए और उन्होंने बांठिया के साथ मारपीट कर दी। वो नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें उठाया तब तक हमलावर वहां से भाग गए। मामले की शिकायत एमजी रोड थाने में की गई है। बांठिया को शक है कि इस हमले के पीछे प्रजापत का हाथ है। बांठिया इंदौर, पटना, अहमदाबाद सहित कई शहरों में इनकम टैक्स कमिश्नर रह चुके हैं।
कोर्ट परिसर में पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर पर हमला
