मुंबई,अभिनेता राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘ओमार्ता’ का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इस फिल्म को हंसल मेहता ने निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर 14 मार्च को लॉन्च किया जाना है, लेकिन इसके काफी पहले से ही यह फिल्म चर्चा में है। राजकुमार राव ने खुद यह पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘यह रहा ओमार्ता का ऑफिशल पोस्टर, यह फिल्म अगले माह 20 अप्रैल को रिलीज़ होनी है।’ इस फिल्म में राजकुमार आतंकवादी के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में राजकुमार राव नमाज पढ़ते दिख रहे हैं और बंदूक के निशान पर नज़र आ रहे हैं। राजकुमार राव ने फिल्म से खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह दाढ़ी में खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘ओमार्ता एक प्रतिपक्षी की कहानी है। दो दिन में ट्रेलर रिलीज होगा। आज तक का सबसे कठिन कैरक्टर जिसे मैंने निभाया है।’ बता दें, राजकुमार ने साइकॉलजिकल थ्रिलर ‘मेंटल है क्या’ पर भी काम शुरू कर दिया है, जिसमें वह कंगना रनौत के ऑपोजिट नजर आएंगे।