नई दिल्ली,दुनियाभर में सिर्फ भारत में ही इस के माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को सबसे ज्यादा समय देते हैं और बच्चों का होमवर्क करवाने में मदद करते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है। रिसर्च के मुताबिक, इंडियन माता-पिता दुनिया में सबसे ज्यादा वक्त बच्चों को स्कूल का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं। इसके साथ ही बच्चों की एजुकेशन को लेकर भी खूब चिंतित रहते हैं। सर्वे हुआ जिसमें दुनियाभर से 29 देशों के 27000 माता-पिता को शामिल किया गया। सर्वे में माता-पिता के व्यवहार और प्राथमिकताओं को शामिल किया गया। रिसर्च में पाया गया कि इंडियन माता-पिता बच्चों की एजुकेशन में हेल्प करने के लिए 95 प्रतिशत तक मदद करते हैं और वे बच्चों का स्कूल वर्क पूरा करवाने में भी बहुत समय देते हैं। यहां तक कि 62 प्रतिशत तो ऐसे हैं जो सप्ताह में 7 से 8 घंटे बच्चों का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं। वहीं यूके के माता-पिता बच्चों के स्कूलवर्क को पूरा करवाने में सबसे कम समय देते हैं। 72 प्रतिशत इंडियंस यह भी मानते हैं कि पिछले 10 सालों में एजुकेशन के स्तर में सुधार आया है, जो दुनिया भर के अन्य देशों से सबसे अधिक है। वहीं 87 प्रतिशत माता-पिता ने बच्चों के स्कूल में टीचिंग क्वालिटी को बेहतर बताया।