नई दिल्ली, कहते हैं एक महिला तभी संपूर्ण होती है जब उसे संतान होती है लेकिन एक हालिया रिसर्च में कुछ हैरान करने वाली बात सामने आई है। जी हां, रिसर्च के मुताबिक, जिन महिलाओं के बच्चे होते हैं उनकी उम्र कम हो जाती है। शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में दावा किया है कि एक बच्चे के होने से 11 साल तक एक महिला का जीवन छोटा हो सकता है।यानि जिन महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है, उन महिलाओं में जन्म ना देने वाली महिलाओं की तुलना में कम टेलोमेरेस है। टेलोमेरेस हमारे क्रोमसोम पर डीएनए का अंतिम कैप हैं, जो डीएनए रेप्लिकेशन में मदद करते हैं और समय के साथ कम हो जाते हैं। टेलोमेरेस की लंबाई पहले से विकार और मृत्यु दर से जुड़ी हुई है,लेकिन यह बच्चों के होने के साथ संबंधों की जांच करने वाला पहला अध्ययन है। इस रिसर्च में पाया गया कि जिन महिलाओं के बच्चे थे उनमें टेलोमेरेस 11 साल छोटा था। ये एक बड़े स्तर पर हुई रिसर्च थी जो कि धूम्रपान और मोटापे से बड़ी थी।