…तो अब प्रभास के साथ रोमांस करेंगी पूजा

मुंबई,अभिनेत्री पूजा हेगड़े तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री में काफी पॉप्युलर चेहरा हैं। उन्होंने फिल्म ‘मोहनजो दारो’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। खबर है वह अगली फिल्म साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा इस ऑफर से काफी खुश हैं। यही नहीं, कहा जा रहा है कि उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे अभिनेताओं के साथ दो और फिल्में भी साइन की हैं। इसमें जूनियर एनटीआर और महेश बाबू जैसे अभिनेताओं नजर आएंगे। प्रभास के साथ जो फिल्म पूजा करेंगी, उसका निर्देशन राधा कृष्णा कुमार करेंगे और यह यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण जून माह से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *