जबलपुर,लोकायुक्त टीम ने बालाघाट जिले में पदस्थ एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ा है। सब-इंस्पेक्टर ने यह रिश्वत एक व्यक्ति से उसकी थाने में दर्ज रिपोर्ट को रफा-दफा करने के ऐवज में मांगी थी।
जबलपुर लोकायुक्त अफसरों ने बताया कि बालाघाट जिले के मलाजखंड थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर मधुकर घोड़ेश्वर को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को मोहगांव के पास से रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। अफसरों ने आगे बताया कि फरियादी राजेन्द्र यादव के खिलाफ मलाजखंड थाने में घरेलू हिंसा का केस दर्ज था। इस केस को रफा-दफा करने के ऐवज में सब-इंस्पेक्टर मधुकर घोड़ेश्वर ने राजेन्द्र यादव से 23 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। राजेन्द्र यादव ने बीते दिनों मधुकर घोड़ेश्वर के खिलाफ लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर गुरुवार को योजनाबद्ध ढंग से सब-इंस्पेक्टर मधुकर घोड़ेश्वर को हिरासत में लिया गया। हालांकि लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद एसआई को जमानत पर छोड़ दिया गया।