मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहली नजर में यह एक लव स्टोरी लगती है, पर बता दें कि यह फिल्म वरुण की बाकी फिल्मों से थोड़ी अलग होगी। कुछ समय पहले इस फिल्म के पोस्टर और तस्वीरें जारी की गई थीं। वरुण धवन ने खुद ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज किया। फिल्म में वरुण ने शांत दिखने वाले एक शातिर लड़के का किरदार निभाया है, जो होटल मैनेजमेंट का छात्र है और एक फाइव स्टार होटल में बतौर प्रशिक्षु काम करता है। जहां उसे क्लिनिंग और स्वीपिंग का काम मिलता है। अभिनेत्री बनिता संधू वरुण के साथ पढ़ती हैं।