नर्मदा जल चाहिए तो नर्मदा मैया की जय बोलो: भार्गव

भोपाल,पुराने भोपाल के उत्तर भोपाल विधानसभा क्षेत्र में कोलार एवं नर्मदा लाइन बिछाई जा चुकी हैं, ऐसे में कब तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस आशय का प्रश्न कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह से किया तो बीच में ही खड़े होते हुए भोपाल के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यदि सदस्य नर्मदा मैया की जय बोले तो पानी मिल जाएगा। इस पर अकील ने कहा कि एक बार नहीं पांच बार जय बोलूंगा, क्या मंत्री एक माह में जल दे देंगे? प्रभारी मंत्री खामोश रह गए।
इस पर अकील बार-बार अपनी बात को दोहराते रहे, लेकिन मंत्री लाजवाब यह आश्वासन भी नहीं दे पाए कि एक माह में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि यह सरकार सिर्फ जय, जय करवाना जानती है, काम करना नहीं जानती है। इसलिए भोपालवासियों को गंदा और अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है। दरअसल सदन में ध्यान आकर्षण सूचना प्रस्तुत कर रहे कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने भोपाल के छोटे व बड़े तालाबों में हमीदिया अस्पताल, कोहेफिजा, बैरागढ़, वनट्री हिल, श्याम नगर तथा झील के आस-पास संचालित वैध एवं अवैध शादी हाल का, सीवेज का पानी, मलमूत्र, गंदा पानी, दूषित खाना, डिस्पोजल मटेरियल बहाए जाने का मामला उठाया था। इस कारण पुराने भोपाल के रहवासियों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत है कि लोगों को गंदा और अशुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तुस्थिति यह है कि हमीदिया अस्पताल हेतु पृथक एसटीपी की स्थापना की गई है। कोहेफिजा क्षेत्र के सीवेज हेतु अहमदाबाद सीवेज पम्प हाउस एवं बैरागढ़ वन ट्री हिल हेतु सीवरेज नेटवर्क पूर्व में डाला गया है, जिसके माध्यम से बैरागढ़ वन ट्री हिल का सीवरेज लाऊखेड़ा सीवेज पम्प हाउस पर जाता है। मंत्री के वक्तव्य से असंतुष्ट सदस्य अकील ने कहा कि जिन सीबेज लाइनों का जिक्र मंत्री कर रही हैं, दरअसल वो काम ही नहीं कर रही हैं। सब बंद पड़ी हुई हैं। इसी के साथ विधायक अकील ने इसमें करोड़ों रुपए का घोटाला और भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया और मांग की कि जांच समिति बनाकर उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। इस पर मंत्री ने माना कि जांच करवाली जाएगी।
जब गौर ने घेरा सरकार को
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की ध्यान आकर्षण सूचना के सवाल पर ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर ने कहा कि सदस्य यह पूछ लें कि आखिर अमृत योजना कब तक पूरी कर ली जाएगी। इस पर सत्ता पक्ष के लोग यहां-वहां देखने लगे और कुछ समय बाद मंत्री माया सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष में योजना पूरा करना प्रस्तावित है। इस प्रकार एक बार फिर गौर ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरने का काम करते हुए असमंजस में डाल दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *