बीजापुर,नक्सलियों की बौखलाहट का एक और नमूना सामने आया है। आज बुधवार को बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यहा कड़ी सुरक्षा के बावजूद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर राज्य ग्रे हाउंड फोर्स की कार्रवाई के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सली लगातार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर अपने मंसूबे को साफ कर रहे हैं। बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे दंगल कंपनी के वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने साफ किया है कि अब बहुत जल्द नक्सलियों का खात्मा होगा। इसके बाद अब नक्सलियों के सफाए को लेकर रणनीति तेज कर दी गई है।