कमल मुरझाया लोकसभा के तीनों उपचुनाव में भाजपा की करारी हार

नई दिल्ली/लखनऊ/पटना,उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट और बिहार की एक लोकसभा, दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने गोरखपुर और फूलपुर सीट भाजपा से छीन ली। गोरखपुर संसदीय सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के कारण व फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्या के उपमुख्यमंत्री बनने के कारण खाली हुई थी। मोदी सरकार बनने के बाद भाजपा की यह सबसे शर्मनाक हार है क्योंकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा को बचा नहीं पाये। योगी के गढ़ गोरखपुर में सपा-बसपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद भारी मतों से जीतें हैं। वहीं, फूलपुर सीट पर सपा-बसपा उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल विजयी हुए।
वहीं, बिहार की अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट लालू की राजद के झोली में आई हैं। सिर्फ भभुआ विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई।
सबसे बड़ी हार
सपा ने 29 साल बाद भाजपा का गोरखपुर किला ढहाया। पार्टी प्रत्याशी 21,881 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है । 1989 से ही यह सीट गोरक्षपीठ और भाजपा के पास थी।
इतने दल इकट्ठे हुए तब मारी बाजी
यूपी के दोनों सीटों के लिए बसपा, पीस पार्टी, निषाद पार्टी, रालोद और वामपंथी दलों के समर्थन से सपा चुनाव मैदान में उतरी थी।
कांग्रेस की लुटिया डूब गई
कांग्रेस को गोरखपुर से करारी शिकस्त मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुरहीता करीम की जमानत जब्त हो गई है। उन्हें महज 18 हजार 844 वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर लोकसभा
-4,56,437 वोट मिले सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को
– 4,34,476 वोट मिले भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को
-21,881 वोट से भाजपा ने गोरखपुर सीट गंवाई
-18,844 वोट के साथ डॉ. सुरहीता करीम की जमानत जब्त
फूलपुर लोकसभा
फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया।
बिहार
अररिया लोकसभा : राजद उम्मीदवार सरफराज आलम जीते
जहानाबाद विधानसभा : राजद प्रत्याशी कुमार कृष्णा मोहन उर्फ सुदय यादव जीते
भभुआ विधानसभा :भाजपा उम्मीदवार रिंकी रानी जीतीं
किसने क्या कहा
झूठे वादे करने वालों को जवाब : अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- ये राष्ट्रवाद के नाम पर झूठे वादे करने वालों की हार है। नोटबंदी-जीएसटी से जो लोगों की नौकरियां गई हैं, इसका जनता ने जबाव दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने जो हमारा साथ दिया और मेहनत की। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। विधानसभा चुनाव में हम अपने काम गिनाते रहे, लेकिन वो जातिवाद की बात करते रहे।
इसलिए छोटी है यह जीत
अखिलेश यादव ने कहा- 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन नहीं होगा
नतीजे हमारे लिए एक सबक: योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ये चुनाव हमारे लिए सबक हैं। जो नतीजे आए हैं हम उनका सम्मान करते हैं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हैं। योगी ने ये भी कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं, जबकि आमचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान होता है। ऐसे में हम इस हार से सबक लेकर मंथन करेंगे। हमें यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं या देश में परिवर्तन के जो काम हुए हैं, उन्हें जनता समझेगी।
भाजपा ने गिनाया हार का कारण
भाजपा ने कहा- हमसे सपा-बसपा के गठबंधन को समझने में भूल हुई है। हमारे प्रत्याशी तय होने के बाद बसपा-सपा ने राजनीतिक सौदेबाजी कर ली। इसलिए हम रणनीति नहीं बना पाये।
गैर भाजपाई को पसंद कर रहे हैं लोग : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया- आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई। नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्राध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा। भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा हो।
लालू एक विचारधारा का नाम: तेजस्वी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि लालूजी खत्म हो गए हैं, उनको यह कह सकते हैं कि लालूजी एक विचारधारा का नाम है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री इतने घोटालों में फंसे हुए हैं, पर कोई कार्रवाई या जांच नहीं हो रही है। आरजेडी नेता ने कहा कि, अब हमें शंका है कि इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में ईडी व सीबीआई की कार्रवाई और तेज हो जाएगी।
भाजपा राम के खिलाफ इसलिए हार : राऊत
भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को खारिज करने वाले हैं। उन्होंने बीजेपी को सीख लेने की नसीहत देते हुए कहा कि उसे ऊंची उड़ान भरना बंद करना चाहिए। मैं यह नहीं मानता कि एसपी-बीएसपी गठबंधन ने काम किया है, मैं यह मानता हूं कि भगवान राम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले नेता के लिए आपने जिस दिन रेड कार्पेट डाला, उसी दिन राम इनके खिलाफ हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *