बदलते मौसम में रखें अपना ध्यान

नईदिल्ली,मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। जिन लोगों को वायरल बुखार हो जाता है, उन्हें बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए, क्योंकि दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है। यह बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत ही आसानी से पहुंच जाता है और संक्रमित कर देता है।
जब भी मौसम बदलता है, तो ज्यादातर लोग बीमार होने लगते हैं। ऐसे मौसम में मन आलस से भर जाता है और शरीर थका-थका रहने लगता है। इस मौसम में वायरल बुखार के वायरस सक्रिय हो जाते हैं और गले पर असर डालना शुरू कर देते हैं।
जब कोई व्यक्ति वायरल से संक्रमित हो जाता है, तो उसे थकान महसूस होने लगती है, शरीर में दर्द होने लगता है। इस तरह के लक्षण के दिखते ही तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए, क्योंकि सही समय पर इलाज नहीं होने से इसका संक्रमण दूसरे व्यक्ति को भी हो सकता है. सिर दर्द, शरीर दर्द, भूख नहीं लगना, जोड़ों में दर्द होना, आंखें लाल होना, खांसी और जुकाम होना, कमजोरी महसूस होना आदि वायरल बुखार के प्रमुख लक्षण हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत इलाज कराना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *