जीरकपुर,‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ शो में बुआ का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उपासना सिंह ने जीरकपुर पुलिस में टैक्सी ड्राइवर खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। उपासना सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने टैक्सी चालक हिरासत में ले लिया है। बाद में उपासना सिंह ने अपनी शिकायत वापस लेकर मामले को रफादफा कर दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री उपासना सिंह ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह शूटिंग के सिलसिले में लांडरा आई हुई थीं। वह चंडीगढ़-अंबाला रोड पर स्थित होटल रमाडा में रह रही है। रविवार को वह अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ शूटिंग के लिए लांडरा गई थीं, जहां से देर रात वापस जीरकपुर पहुंचना था। इस दौरान टैक्सी चालक विवेक ने कार को जानबूझकर पीआर-7 रिंग रोड पर ले लिया। उस समय रात के करीब 10 बजे चुके थे और सड़क बिल्कुल सुनसान थी।
सही स्थान देख कर उसने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। चालक की हरकत से डरकर उपासना सिंह ने अपने फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद जीरकपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसने अभिनेत्री उपासना सिंह को एक दूसरी कार से होटल रमाडा रवाना किया और टैक्सी चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस थाने ले गई। वहीं, अगले दिन सोमवार को टैक्सी चालक विवेक ने अपनी गलती कबूल करते हुए उपासना सिंह से लिखित में माफी मांगी। इसके बाद उपासना ने अपनी शिकायत वापस ले ली।