कार नदी में गिरी 6 घायल, 2 गंभीर,तिलक में शामिल होकर लौटते वक्त हुआ हादसा

नौगांव,थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रोली चौकी अंतर्गत सुनाटी रोड पर सीलप नदी में एक जायलो कार गिर गयी। घटना रात के वक्त की है बताया जा रहा है कि कार में उत्तर प्रदेश के कैमाहा थाना श्रीनगर जिला महोबा के युवक सुनाटी में एक तिलक समारोह में गये थे रात करीब 2 बजे जब वह वापिस आ रहे थे तभी सीलप नदी के पुल से कार नीचे गयी। कार में सवार छह युवक घायल हो गये जिनमें दो की हालात गंभीर बतायी जा रही है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया। ग्राम सुनाटी में जगदीश सिंह के घर से तिलक में शामिल होकर दीपक तिवारी पिता हरिश्चन्द्र उम्र 21 साल थाना श्रीनगर उत्तर प्रदेश, नरेन्द्र तिवारी पिता हरिश्चन्द्र उम्र 22 साल, अरूण माली पिता रामसेवक उम्र 30 साल, रोहित सैनी पिता कल्लू उम्र 25 साल, आकाश सोनी पिता भगवती उम्र 20 साल निवासी श्रीनगर और शिवम सिंह सेंगर पिता भगवान सिंह उम्र 16 वर्ष वापिस लौट रहे थे और जैसे ही वह पानी फिल्टर प्लांट गर्रोली के समीप पहुंचे तो सीलप नदी के पुल पर वह अनियंत्रित हो गये। कार को बचाने की कोशिश की गयी जिससे नदी के पुल पर रेलिंगनुमा लगे खंबे भी टूटे और कार जाकर पलटते हुये नदी के पुल से नीचे जा गिरी। कार पत्थरें पर गिरी इससे उसमें सवार सभी युवक घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और डायल 100 व 108 की मदद से अस्पताल पहुंचा । नौगांव सामुदायिक केन्द्र में उनका प्राथमिक उपचार हुआ उसके बाद उनको रिफर कर दिया। बताया जा रहा है इन छह युवकें में दो की हालात बेहद नाजुक थी। वहीं इस घटना के बाद एक नहीं दो परिवारों के साथ दो गांव मे मातम पसरा है वहीं जिस तिलक समारोह में यह युवक शामिल होने आये थे वहीं से सोमवार को बारात कैमाहा गयी। रविवार को तिलक था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *