नई दिल्ली, पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी जांच एजेंसियों के हांगकांग पहुंचने से पहले अपने बिजनेस को समेटने में जुट गया है। मोदी की फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सचिव सुरेश कुमार भूटानी ने हांगकांग के प्रशासन को सूचित किया है कि उनकी कंपनी हांगकांग में अपना बिजनेस समेट रही है। नीरव मोदी अपने खिलाफ तेज होती जांच की वजह से अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश में है। इसके तहत वह हांगकांग से अपना बिजनेस समेट कर कहीं और शिफ्ट करने की कोशिश में लग गया है। उसकी सभी कंपनियों का हांगकांग में एक ही कॉमन पता है, 21-23, 2/एफ, न्यू हेनरी हाउस, 10 आईस हाउस स्ट्रीट, सेंट्रल हांगकांग। हालांकि हांगकांग कंपनी रजिस्ट्री के अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।