नई दिल्ली,लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष ने प्रश्नकाल भी नहीं होने दिया। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसी तरह की स्थिति राज्यसभा में बनी। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों से शांत होने को कहा। किंतु सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है बजट सत्र के द्वितीय चरण में दोनों ही सत्रों में एक भी दिन काम नहीं हो सका। दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सेंट्रल हॉल में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सांसदों को सदन की कार्यवाही को लेकर संबोधित किया।