रिटायर्ड अधिकारी व पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूटा, लापरवाही पर थाना प्रभारी निलंबित

भोपाल,राजधानी में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 48 घंटो के भीतर ही तीन हत्या, एक लूट दो रेप और मनचले की प्रताडऩा से तंग आकर छात्रा की खुदकुशी का मामला लोगों के जहन से निकला ही नहीं था कि चार हथियारों से लैस बदमाशों ने एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूट लिया। आरोपियों ने लूटपाट के दौरान वृद्ध फरियादी के साथ जमकर मारपीट भी की है। आरोपियों ने आधा घंटा घर में तांडव मचाने के बाद अलमारी में रखी, एक सोने की चेन, सोने के टॉप्स, एकजोड़ चांदी की पायल, एक हाथ घड़ी सहित पांच हजार की नकदी लूट ली। लूटे गए माल की कुल कीमत पचास हजार रूपये बताई जा रही है। इधर, रातीबढ़ पुलिस ने इस मामले में साधरण चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने रातीबढ़ थाने के प्रभारी अशोक गौतम को निलंबित कर दिया है। 24 घंटे बाद भी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
एएसआई पेगराम इनवाती के अनुसार कृष्णा पांडे पुत्र स्व दरबारी (62) साल निवासी मकान नंबर 58 सांई नगर नीलबढ़ रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं। यहां वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे उनके घर में एक खिडक़ी की ग्रील काटकर चार बदमाश दाखिल हुए थे। आरोपियों ने अंदर दाखिल होते ही वृद्ध कृष्णा पांडे को बंधक बनाया और घर में कितने सदस्य हैं, इस बात की जानकारी मांगी। फरियादी ने अपनी पत्नी रूपाली पांडे का रूम बदमाशों को दिखाया। आरोपियों ने नींद से उठाते ही महिला का मुह दबा दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी की चाबियां मांगी। बाद में आरोपियों ने एक अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और पांच हजार की नकदी एक कपड़े में बांध ली। दूसरी अलमारी को चेक करने पर उसमें सिर्फ कपड़े मिले जिसके बाद आरोपी वृद्ध दंपति को जान से मारने की धमकी देकर मेन गेट को बाहर से लॉक कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *