मोदी व मैक्रों ने किया मिर्जापुर में यूपी के पहले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन

लखनऊ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को मिर्जापुर में विंध्य की धरा पर पहुंचते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर दो बड़े नेताओं के कंधे पर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद दिखा। दोनों नेताओं का चुनरी से स्वागत किया गया। मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 650 करोड़ की लागत से बने सौ मेगा वॉट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट दादरकला में 650 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने प्लांट की विशेषताओं के बारे में दोनों नेताओं को जानकारी दी। दादरकला में 382 एकड़ में स्थापित सोलर प्लांट ने उद्घाटन के बाद काम शुरु कर दिया। 650 करोड़ की लागत से बन इस प्लांट से बिजली उत्‍पादन को जिगना पावर हाउस के ग्रिड से जोड़ा गया है। प्रथम चरण में 75 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन किया जा रहा है धीरे धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाकर 100 मेगावाट किया जाना है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी के लिए रवाना हो गए। दादरकला में 382 एकड़ में स्थापित सोलर प्लांट से प्रतिदिन 5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां पीएम मोदी का जोरदार आगमन हुआ, पीएम मोदी के आगमन के कुछ देर बाद ही फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी फाल्कन विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही मौजूद भारतीय सेना के हेलिकाप्टर से पीएम व फ्रांस के राष्ट्रपति मिर्जापुर स्थित दादरकला में सोलर प्लांट के उद्धघाटन के लिए सुबह 11 बजे रवाना हो गए। मिर्जापुर के दादर कला में 100 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन। फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की अगवानी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती रही। हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना की 3 हेलीकॉप्टर भी साथ में हैं। इस सोलर पावर प्लांट की स्थापना फ्रांसीसी कंपनी के सहयोग से किया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्रांस के राष्ट्रपति तथा उनकी पत्नी का स्वागत किया। इससे पहले सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाइक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:22 बजे पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *