पूर्व आईपीएस नीरज कुमार का दावा,भारत नहीं आना चाहता दाऊद

नई दिल्ली,अभी हाल ही में यह चर्चा चल पड़ी थी कि माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम भारत आकर आत्म-समर्पण करना चाहता है। लेकिन पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार का दावा है कि दाऊद का ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान के कराची में है और वह सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के गोरखधंधे में अब भी लगा हुआ है। वह सट्टेबाजी का रेट भी पाकिस्तान में बैठकर खोलता है। बता दें कि मुंबई धमाकों को 25 साल पूरे हो गए हैं। मगर इन धमाकों का मुख्य सूत्रधार दाऊद इब्राहिम अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस बीच दाऊद को बहुत करीब से जानने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सामने आए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि दाऊद न तो भारत आना चाहता है और न ही समर्पण करना चाहता है। यह सब सिर्फ अफवाह है। उन्होंने कहा है कि उन्हें आशा है कि दाऊद को भारत लाया जाएगा। उसे भारत लाने की जो कोशिशें हो रही हैं, वह कभी न कभी पूरी होंगी।
उन्होंने कहा कि दाऊद के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस था, तो जब भी उसकी कोई मूवमेंट होती थी, हमें जानकारी मिल जाती थी। उसका भाई अनीस तो एक बार बहरीन में पकड़ा भी गया था। लेकिन बहरीन ने उसे भारत को नहीं दिया था और सउदी वापस भेज दिया था। इसके बाद वह पाकिस्तान चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *