नई दिल्ली,पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पीएनबी मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले गुजरात से हैं। इनकी किसी न किसी स्तर पर मदद की गई है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मदद किसने और कैसे की इसके सबूत मेरे पास नहीं हैं। वहीं इस दौरान चिदंबरम ने गुजरात चुनाव के नतीजों की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि गुजरात में कड़े सवाल किए गए। अब कड़े सवाल पूछने का मौका कर्नाटक में मिलने वाला है। गौरतलब है कि पीएनबी में हुए 12,672 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी हैं। दोनों देश छोड़ कर भाग चुके हैं। ये सब ज्वेलरी में हो रहा है।ये सभी सेक्टरों या सभी राज्यों में नहीं हो रहा है। ये साफ है कि किसी न किसी स्तर पर लोगों की मदद की गई है।