भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का 9वां दिन हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल के बाद यशपाल सिंह सिसोदिया के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। अंत में अध्यक्ष ने जीतू के खिलाफ यह प्रस्ताव पारित कर दिया। प्रस्ताव में चर्चा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य ने सदन का विशेषाधिकार का उलंघन किया है। जीतू ने चोर और चोरों की मंडली शब्द का प्रयोग करके सदन की मर्यादा भंग की है।
सदन में सिसोदिया ने कहा कि क्या सरकार को अपनी योजनाओ को जनता तक पहुचांना, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन जारी करना नहीं चाहिये। इस मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति को सौपा जाए। इसी बीच मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बाहर प्रेस को दबाने की कोशिश की जा रही है और सदन के अंदर अध्यक्ष को बोलने नही दिया जा रहा। वहीं विपक्ष के सदस्य रामनिवास रावत ने कहा कि ये शब्द सदन की कार्यवाही में है ही नहीं। यह विलोपित करा दिया गया है। इस बीच गोपल भार्गव ने कहा कि विलोपित कराए जाने के बाद भी जानबूझकर मीडिया और सरकार पर आपत्तिजनक बोल को सोशल मीडिया के जरिए लोगो तक प्रसारित करके बदनाम किया जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष की साजिश है। विपक्ष के सदस्य रामनिवास रावत ने कहा कि हम मीडिया का सम्मान करते हैं, हम खेद व्यक्त करते हैं, माफी मांगते हैं। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जोरदार नोक झोंक हुई। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनिट के लिए स्थगित कर दी।
दोबारा सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हुई तो मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने फिर से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सदस्य ने निजी हित के लिए विधानसभा का उपयोग किया, निजीहित का सवाल किया। यह सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला है। इसी बीच चर्चा हंगामे में तबदील होती दिखाई दी। विपक्षी सदस्य सुंदरलाल तिवारी ने कहा कि क्या सत्तापक्ष और यशपाल सिंह सिसोदिया ने अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है? इस पर गौरीशंकर शेजवार फिर खड़े हो गये तो सुंदरलाल तिवारी ने हाथ उठाकर अमर्यादित इशारा किया। इस पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की और पुन: हंगामा शुरु हो गया। इसी बीच सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित कर दी गई।
इसके बाद दोपहर 12.45 बजे पुनः सदन की कार्रवाई प्रारम्भ हुई। गोपाल भार्गव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार को विज्ञापन देने की आवश्यकता होती ही है। मध्यप्रदेश को पूरे देश में लांछित किया गया।
खामोश बैठे रहे जीतू पटवारी
9 मार्च को मीडिया पर अमर्यादित टिपण्णी करने वाले कांग्रेस के राउ विधायक जीतू पटवारी सदन में गुमसुम खामोश बैठे रहे।
कांग्रेस सादस्य बोले-
कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेता जीतू पटवारी से सरकार घबरा गई है। सदस्यता खत्म करके भी आप क्या हासिल कर लेंगे।
गोपाल भार्गव बोले-
जीतू पटवारी पहली बार सदस्य बने हैं, संभलकर रहें, राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं होता।
भूपेंद्र सिंह ने पढ़कर सुनाया कार्रवाई को –
चोरों की मंडली है, चोरों को विज्ञापन देते हैं। ऐसा लिखा है। इससे पूरे देश के पत्रकार आहत हुए हैं। मीडिया में लेख लिखे जा रहे हैं।
रामनिवास रावत बोले-
हम मीडिया का सम्मान करते हैं। देश को आजाद कराने में मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई थी। रावत ने नियम पढ़कर सुनाया कि इस मामले में विशेसाधिकार हनन का मामला नहीं बनता।