भोपाल,मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ‘स्पेशल व्यापम स्कैम ब्रांच’ में से एक दिन में 20 ऑफिसर्स को सीबीआई ने तबादला कर दिया है। इन सभी ऑफिसर्स को सीबीआई की दिल्ली ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा 2016 में बनाई गई इस स्पेशल ब्रांच में डीआईजी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 100 से ज्यादा ऑफिसर तैनात किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, 20 और अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद पिछले छह महीने में लगभग 70 फीसदी अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। यूं अचानक अधिकारियों के ट्रांसफर के मामले पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई 2015 को सीबीआई ने इस केस को अपने पास ले लिया था। इसके पहले मामले की जांच मध्य प्रदेश एसटीएफ द्वारा की जा रही थी। शुरुआत में 40 लोगों की टीम बनाई गई। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही कई ऑफिसर वापस जाने की मांग करने लगे। कई अधिकारियों का यह भी मानना है कि इस घोटाले पर से पूरी तरह पर्दा उठाने में दो दशक से ज्यादा का समय लगेगा। अधिकारियों की रुचि ना देखते हुए सीबीआई ने अलग-अलग ब्रांच से लोगों को भोपाल भेजा था।