नईदिल्ली,आस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए विवाद को लेकर कई खिलाड़ियों ने अपनी राय जाहिर करते हुए इसे क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं बताया है जहां आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने डि कॉक वहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने वार्नर को इस विवाद के लिए जिम्मेदार बताया है। इसी बीच
आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वार्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान वार्नर और डि कॉक के बीच हुए विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को अब शिकायत करना बंद करना चाहिए। वार्न का कहना है कि खिलाड़ियों को‘ व्यक्तिगत’ टिप्पणी करने से बचना चाहिए और यह भी कहा कि उन्हें‘ साथ मिलकर एक बीयर पीनी चाहिए और मामला हल करना करना चाहिए। इससे पहले एक वीडियो में वार्नर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डि कॉक पर चिल्ला रहे थे। उप कप्तान वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे जो रिपोर्टों के अनुसार वार्नर अपनी पत्नी कैंडिस पर की गयी टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे। वहीं डि कॉक ने इस बहस को बढ़ाने के लिये उन्हें दोषी ठहराया। मैच रैफरी जेफ ने इस मामले में वार्नर पर जुर्माना भी लगाया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी खिलाड़ियों को विरोधियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने की सीख देते हुए कहा कि जो भी आचार संहिता तोड़ेगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।
वार्न ने ट्वीट किया, ‘ बात करना, मजाक करना और छींटाकशी हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच किसी भी सीरीज का हिस्सा रहा है। दोनों टीमें हमेशा ही इससे निपट लेती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिये सबसे अहम चीज सम्मान है और उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों की ओर से किसी के लिये भी किसी खिलाड़ी ने कोई व्यक्तिगत बात नहीं की। एक साथ बीयर लो और फिर काम पर लग जाओ, इसके बारे में शिकायत करना बंद करो। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि वार्नर की छवि एक‘ छींटाकशी करने वाले खिलाड़ी’ की रही है और यह सिर्फ समय की बात थी क्योंकि इसमें एक दूसरे का अपमान किया गया।
दक्षिण अफ्रीका के मैनेजर ने भी वार्नर को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर कुछ शब्द बोले गये थे। अगर आप कुछ बोल रहे हो तो आपमें इसकी प्रतिक्रिया सुनने की सहनशक्ति भी होनी चाहिए और क्विंटन की राय यही थी। आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्विटर पर अपनी राय व्यकत की और उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि बहुत ही निजी बात डेविड वार्नर को कही गयी, तभी उसने इस तरह की प्रतिक्रिया दी। यह बिलकुल अच्छा नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इससे सहमत थे कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने गिलक्रिस्ट को आनलाइन जवाब देते हुए कहा कि इसके लिये वार्नर खुद ही जिम्मेदार हैं।