जयपुर,राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल से बिखरे भाजपाई परिवार को एक करने की शुरूआत राजपा पार्टी प्रमुख सहित चारो विधायकों को पार्टी की पुन: सदस्यता दिलाकर कर दी है अब भाजपा के कुल 163 विधायको में राजपा के चार विधायक और जुड़ जायेंगे इस प्रकार भाजपा की विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 167 हो जायेगी जो दो तिहाई बहुमत की होगी।
किरोडी लाल मीणा ने विलय से पूर्व यह स्वीकार किया कि हां में 10 साल का वनवास काटकर अपने पुराने घर लौटा हूं अपनी सम्मानित भाषा में कहा कि फिर से जहाज का पंछी जहां पर लौटा है तो बडी खुशी महसूस कर रहा हूं। मीणा ने कहा कि पुराने विवाद किसी भी नेता से अब नहीं रहे उनका आशय था कि मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व पर कहा कि अब मेरी बॉस भाजपा है और भाजपा की भलाई में जो अच्छा होगा वैसे ही राजनीति करूंगा उन्होने इशारों इशारों में यह भी कहा कि 2003 में मोदी लहर में राजपा के टिकट पर खडे किए गए उम्मीदवारों में चार को विजय मिली थी और करीब 10 सीटो पर कुछ हजार मतों से पीछे रहे चार प्रतिशत वोट हासिल किए जो प्रकट करता है कि भाजपा में लौटने के लिए भाजपा ने मेरे सम्मान का पूरा ख्याल रखा है। विलय से पहले ही मीणा ने कह दिया कि अब मै राजस्थान की बेहत्तरी के लिए मोदी टीम में राज्यसभा की सदस्यता के मार्फत काम करूंगा ज्ञात रहे कि राजस्थान से दो राज्यसभा सांसद, भाजपा भेजने की पूरी विधायकों की संख्या रखती है पहले उम्मीदवार के रूप में भूपेन्द्र यादव का नाम तय हो चुका है दूसरा नाम डॉ. किरोडी लाल मीणा का है मीणा ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय की 10 साल पहले छोडी चौखट से आज राजपा के विलय के रूप में प्रवेश किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने उनका घर वापसी पर स्वागत किया। कार्यालय में राजे मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। पर यक्ष प्रश्न यह खडा हो गया कि निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जो किरोडी मीणा के साथ सरकार के विरोध में राजनैतिक मंच शेयर करते रहे तो क्या बेनीवाल भी भाजपा में लौटेंगे। पत्रकारों के पूछे सवाल पर मीणा ने कहा कि मैने राजपा को भाजपा में विलय करने से पूर्व बेनीवाल की स्वीकृति ली है। सांगानेर से भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के राजे सरकार से अलग रूख अख्तियार किए जाने पर भी पत्रकारों के जवाब में मीणा ने कहा कि तिवाडी पहले से ही भाजपा में है। डॉ. मीणा की भाजपा में विलय की कोशिशे हनुमानगढ़ से विधायक और राजे सरकार में मंत्री डॉ. रामप्रताप के बंगले से शुरू हो गई थी तब मीणा ने डॉ. रामप्रताप को मेडिकल शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अपने से सीनियर होने के नाते बॉस बोला था और कहा था बॉस इज ऑलवेज राइट पर मोहर आज दोपहर बाद लगी।
राजपा के विलय से भाजपा की राजनीतिक ताकत में इजाफा होगा राजे :- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राजपा के विलय कार्यक्रम के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में जिस प्रकार देश के राज्यों से कांग्रेस को सत्ता से जनता खारिज कर रही है ठीक उसी प्रकार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. किरोडी लाल मीणा की राजपा के विलय से राजनैतिक ताकत में इजाफा होगा। उन्होने कहा कि पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया 180 सीटो के जीतने का निर्णय अब भाजपा बड़ी आसानी से पूरा कर लेगी। उन्होने इस अवसर पर कहा कि किरोडी लाल मीणा की नाराजगी कुछ निर्णयों से हो सकती है पर आज के दिन हम सब जिसमें किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक शामिल है दुनिया की सबसे बडी सदस्य संख्या रखने वाली भारतीय जनता पार्टी के विशाल परिवार के सदस्य हो गए है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भारतीय जनता पार्टी के मोबाइल एसएमएस कॉल करो भाजपा सदस्य बनो के द्वारा मीणा और उनके विधायकों को सदस्यता दिलवाई।
राजस्थान को कांग्रेस मुक्त कर देंगे किरोडी लाल मीणा :- विलय के बाद पार्टी कार्यालय में अपने भाषण में किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मेरी आत्मा पहले से ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और भाजपा की थी और रही और है। उन्होने मुख्यमंत्री को इंकित करते हुए कहा कि मै साधारण कार्यकर्ता के तौर पर आप के निर्देशन में काम करूंगा और राजस्थान के चप्पे चप्पे में घूमकर कांग्रेस का राज्य से सफाया कर दूंगा उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी कांग्रेस किसानों, गरीब, मजलूमो के लिए बहुत भाषण देते है इन भाषणों के पीठ पीछे की सच्चाई कुछ और है उन्होने इस दौरान राहुल गांधी पर टिप्पणी की और कहा कि राहुल गांधी के दो चार लोग सलाहकार है जो कहते है और वहीं करते है उस सलाह से देश का भला होने वाला नहीं है देश का भला तो भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता प्रधानमंत्री मोदी की नीति और नीयत से होगा।