नईदिल्ली,अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनन मैसी ने सबसे तेजी से 600 गोल पूरे करने का रिकार्ड अपने नाम किया है। इससे पहले ये क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था। मेसी ने अपने करियर के 747वें मैच में 600वां गोल दागा, जबकि रोनाल्डो ने इसके लिए 857 मैच खेले थे। ला लिगा मुकाबले में एटटलेटिको मैड्रिड पर जीत के साथ ही मेसी ने यह बड़ी उपसब्धि हासिल कर ली। कैंप नोउ में हुए मुकाबले में मेसी के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने जहां 1-0 से मैच जीता, बल्कि अंक तालिका में में एटलेटिको मैड्रिड (61) पर 8 अंक (69) की मजबूत बढ़त भी हासिल कर ली। मेसी ने 26वें मिनट में फ्री किक पर खूबसूरत गोल किया, जो विजयी गोल साबित हुआ। इसके साथ ही मेसी ने एक बार फिर रोनाल्डो को शिकस्त दी है।
मेसी के 600 गोल- –
क्लब गोल : 539
राष्ट्रीय टीम के लिए (अर्जेंटीना): 61
ला लिगा अंक तालिका : टॉप-3
1 बार्सिलोना- 27 मैच 69 अंक
2 एटलेटिको मैड्रिड- 27 मैच 61अंक
3 रियल मैड्रिड- 27 मैच 54 अंक ।