पटना,उत्तरप्रदेश में उपचुनाव भले ही फीके रहे किन्तु बिहार में उपचुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर मतदान हुआ है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में भी एक लोकसभा सीट और 2 विधानसभा सीटों में अररिया लोकसभा सीट पर 59 फीसदी वोटिंग हुई है। दूसरी ओर जहानाबाद और भभुआ सीटों पर 48 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार में सियासी पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न कही जा रही अररिया लोकसभा सीट से कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं दूसरी ओर जहानाबाद से 14 और भभुआ से कुल 17 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी दावेदारी की है।
अररिया लोकसभा की सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हुई है। उनके बेटे सरफराज आलम ही इस सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी हैं। सरफराज पहले सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक रह चुके हैं।