बैतूल, बैतूल जिले में रेत का अवैध उत्खनन जारी है। हद की बात तो यह है कि अफसरों में माफियाओं का खौफ व्याप्त है। जब खनिज विभाग की टीम भीमपुर क्षेत्र में पहुंचा तो खनिज अधिकारियों पर माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया। माफिया के लोग रेत से भरे जप्त ट्रैक्टर भी अधिकारियों से छुड़ा ले गये। अफसरों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि भीमपुर क्षेत्र में रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी मिलने पर निरीक्षक अभिषेक पटले और दो अन्य सिपाही ग्राम रातामाटी पहुंचे जहां पर रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया था। वे ट्रैक्टर लेकर बैतूल की ओर आ रहे थे। तभी नांदा गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर 4 से 5 लोगों ने उनपर हमला कर दिया और झूमा झटकी हो गई। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक मौका देखकर ट्रैक्टर लेकर फरार होने मेें कामयाब हो गए। जप्त ट्रेक्टर किसी सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव के बताए जा रहे है। घटना की सूचना उन्होने उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।