मुंबई,भ्रष्टाचार के कुछ मामलों में जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता छगन भुजबल की सेहत से चिंतित एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि भुजबल का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। उनका उचित तरीके से उपचार नहीं हो रहा है। अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।
भुजबल के बिगड़ते स्वास्थ्य का मामला गत दिनों विधान परिषद में भी उठाया गया था। अब पवार ने मुख्यमंत्री फडनवीस को सीधे पत्र लिखा है। भ्रष्टाचार के अनेक आरोपों में 72 वर्षीय भुजबल जेल में बंद हैं। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे हैं। उनका इलाज जेजे अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पवार ने कहा भुजबल के स्वास्थ्य को लेकर मुझे चिंता हो रही है। बीती 14 मार्च 2016 से वे जेल में हैं। इस बीच उनकी सेहत खराब होती जा रही है। यह न्यायलयीन मामला है। अदालत ने अब तक भुजबल को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है। जब तक अदालत का फैसला नहीं आता भुजबल निर्दोष ही माने जाएंगे।