बिलासपुर,कांग्रेस की घोषणा पत्र तैयार से पूर्व स्थानीय नेताओं और आम लोगों से पार्टी राय ले रही है। आज इसी कड़ी में कांगे्रस विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने आज ईदगाह चौक स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुलाकात की। इस मौके कई मुद्दे पर दिए गए सुझाव को काफी गंभीरता के साथ सुना।
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक दल अपना घोषणा पत्र तैयार करते है। इस कड़ी में कांगे्रस ने अपने घोषणापत्र के मुद्दों के लिये सीधे सीधे जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है। इस आधार पर कांगे्रस ने घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र का नाम दिया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कांगे्रस विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव को पार्टी ने सौंपी है। इस कड़ी में सिंहदेव इस समय बिलासपुर प्रवास पर है। जन घोषणा पत्र तैयार करने के पहले अलग-अलग समूहों के पास स्वंय और कांगे्रस के स्थानीय नेताओं के साथ पहुंच रहे। जिसके तहत हर वर्ग की राय एवं सुझाव को एकत्रित कर रहे। आज पे्रस क्लब भवन में पत्रकारों से मुलाकात करने पहुंचे। इस अवसर पर पे्रस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, सचिव विश्वेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष रमन दुबे समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों ने श्री सिंहदेव के सामने प्रमुख रुप से अधिमान्यता के लिये जिला स्तरीय समिति, जनसुरक्षा कानून में संशोधन आदि जैसे मुद्दों को सामने रखा। इस मुद्दे को गंभीरता के साथ नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने सुना। इस अवसर पर कांगे्रस से आशीष ठाकुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शिवा मिश्रा, शैलेष पाण्डेय, विवेक बाजपेयी समेत बड़ी संख्या में कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
बृहस्पति बाजार जाकर लोगों से ली राय