जयपुर,राज्य में 2018 के चुनाव को जीतने के लिए सत्ताधारी भाजपा और प्रतिपक्ष में बैठी कांग्रेस दोनो ने अपनी चुनाव जीतने के लिए चालें चलनी शुरू कर दी है। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा झुझुनूं में करवाकर और राजपा के मुखिया किरोडी लाल मीणा की पार्टी का आज विलय कराकर विधानसभा चुनाव जीतने का अभियान शुरू कर दिया है।
कांग्रेस भी राजे और मोदी सरकार की नाकामियों के आधार पर भाजपा को हराने की शतंरज बिछा रही है कांग्रेस के पास मोदी-राजे सरकार के लिए जनता को बताने के लिए यो तो ढेरो मुद्दे है जिन मुद्दो को लेकर कांग्रेस सडक से सदन तक घेरती रही है जिनमें महंगाई, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, किसान, ऋणमाफी जीएसटी की जटिलताओं वाले मुखालफत करने के मुद्दे है पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की इच्छा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा करवाने की है ताकि भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरान झुझूनूं में करवाया था उस का जवाब दिया जा सके सूत्र बताते है राहुल गांधी की बडी जनसभा करवाने के लिए कांग्रेस के राजनैतिक जीवन में कभी ना हारने वाले दिग्गज नेता स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति का 14 अप्रेल को अनावरण करवाने का आयोजन बना रही है ज्ञात रहे कि शेखावाटी अंचल में जो पार्टी ज्यादा सीटे जीतकर आती है लगभग राज्य में सरकार उसी पार्टी की बन जाती है कांग्रेस दूसरा कारण यह भी मानती है कि जाटों का झुकाव जिस पार्टी मेें हो जाता है बहुमत से उसी की सरकार बनती है सो कांग्रेस के दिग्गज नेता शेखावाटी की राजनीति में जीवंत पर्यंत कांग्रेस का दबदबा बरकरार रखने वाले स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति अनावरण के बहाने राहुल गांधी का झुझुनूं दौरा करवाया जा सकता है ज्ञात रहे कि झुझुनूं से ही शीशमराम के सुपुत्र बृजेन्द्र ओला कांग्रेस से विधायक है और गांव अरडावता स्थित बालिका महाविद्यालय में कुछ माह पहले ही ओला की मूर्ति लगवाई गई थी जिसका अनावरण राहुल गांधी द्वारा करवाया कांग्रेस भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का काट जवाब देना चाहती है।