देवास,देवास जिले के खातेगांव के पास उमरिया गांव में एक 5 वर्षीय बालक खेलते समय 40 फीट गहरे बोर में गिर गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने तुरंत खातेगांव पुलिस थाने को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन रेस्क्यू में जुट गया है। बोरिंग में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर और पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है, वहीं जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह 5 वर्षीय बालक रोशन अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था। उस दौरान यह घटना घटित हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत खातेगांव पुलिस थाने को सूचना दी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर और पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन बोर में दी जा रही है और साथ ही खुदाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के साथ क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं गांव में प्रार्थना और दुआ का दौर जारी है बच्चे के लिए पूरे क्षेत्र में प्रार्थना की जा रही है। क्षेत्र का हर व्यक्ति यही कोशिश में है कि किसी भी तरह बच्चे को सुरक्षित निकाला जा सके।