भारत-फ्रांस के बीच परमाणु ऊर्जा समेत 14 समझौतों पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली,फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रोन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शनिवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा समेत कुल 14 समझौतों पर मुहर लगी। इस मौके पर मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी भले ही सिर्फ 20 वर्ष पुरानी हो। लेकिन हमारी सभ्यता और आध्यात्मिक साझेदारी बहुत पुरानी है। उदारवाद, समानता और भाईचारे की भावना सिर्फ फ्रांस में ही नहीं है, बल्कि इसका उल्लेख भारतीय संविधान में भी है।
मैक्रोन के भारत दौरे के पहले दिन शनिवार को फ्रांस और भारतीय कंपनियों के बीच 16 बिलियन डॉलर के समझौतों पर मुहर लगी। यह बात फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताई। चार दिवसीय भारत दौरे पर अपनी पत्नी ब्रिगिट और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रोन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले मैक्रोन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत समारोह के दौरान कहा, मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे अपने देश आने का न्यौता दिया था। मेरा इरादा दोनों देशों के बीच खास कर, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहभागिता का एक नए युग की शुरूआत करने का है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, मैं समझता हूं कि हमारे बीच बहुत बेहतर तालमेल है। दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक हैं। इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैक्रोन और उनकी पत्नी ब्रिगिट का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी आए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने मैक्रोन का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी जाएंगे। वह मोदी के साथ 12 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। इससे पहले दोनों नेता उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर भी जाएंगे। दोनों नेता वहां फ्रांस की कंपनी एनवॉयर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा ने दादरकलां गांव में 650 करोड़ से बने 75 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मैक्रान मोदी के साथ काशी के घाट घूमेंगे। मैक्रान के स्वागत के लिए नृत्य संगीत का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिस रास्ते से प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति गुजरेंगे उस रास्ते पर करीब आठ हजार स्कूली छात्र-छात्राएं फ्रांस एवं भारत के झंडे लहराएंगे। इसके लिए 150 स्कूलों को जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर बच्चों को तैयार रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *